- पांच सौ साल पहले ही नास्‍त्रदेमस ने कर दी थी प्रचण्ड गरमी की भविष्‍यवाणी

 


पेरिस। इस समय भले ही हम ग्लोबल वा‎र्मिंग की बात करते हों, ले‎किन यह बात तो पांच सौ साल पहले ही फ्रांसीसी ज्योतिषी मिशेल डी नास्त्रेदम ने बता दी थी। गौरतलब है ‎कि नास्त्रेदमस को एक भ‎विष्य वक्ता के तौर पर दुनिया जानती है। हम देख रहे हैं ‎कि उनकी एक और भविष्‍यवाणी सच साबित हो रही है। गौरतलब है ‎कि इस समय पूरा यूरोप भयंकर गर्मी की चपेट में है। नॉस्‍त्रेदमस ने कई साल पहले इस चिलचिलाती गर्मी की भविष्यवाणी कर दी थी। फिलहाल यह हीटवेव अमे‎रिका समेत यूरोप के अधिकांश हिस्सों को झुलसा रही है। पिछले साल भी यूरोप भीषण गर्मी में झुलस गया था और गर्मी की वजह से 60,000 लोगों की मौत हो गयी थी। 
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी? - Religion AajTak

इस साल भी यूरोप में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसको देखते हुए विश्‍व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक शीर्ष अधिकारी ने जलवायु संकट से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई की अपील की है।बता दें ‎कि करीब 500 साल पहले छपी नास्त्रेदमस की मशहूर किताब लेस प्रोफेटीज ने फ्रांस की क्रांति, एडोल्फ हिटलर के उदय और जापान पर परमाणु बम गिराए जाने सहित कई भविष्यवाणियां की थी। नास्‍त्रेदमस की हर भविष्‍यवाणी अभी तक सच साबित हुई हैं। अब साल 2023 के लिए नास्त्रेदमस की एक भविष्यवाणी सच होती दिख रही है।
नास्त्रेदमस ने 465 साल पहले कर दी थी कोरोना की भविष्यवाणी? - Religion AajTak

 इसमें यूरोप की गर्मी से जुड़ी कुछ परेशान करने वाली बातें कही गई थीं जो सच साबित हुई है। इसमें चिलचिलाती गर्मी और समुद्र के बढ़ते तापमान की ओर इशारा किया गया था। इसमें कहा गया था ‎कि काले सागर की जीवित मछलियां पूरी तरह से उबल जाएंगी। जब रोड्स और जेनोआ आधे भूखे रहेंगे, तो स्थानीय लोग उन्हें काटने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

ता दें ‎कि ग्रीक द्वीप रोड्स इस समय प्रचंड गर्मी का सामना कर रहा है। यहां पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। यहां पर जंगल की आग भी भड़क गई है। कई लोग अब छुट्टियां कैंसिल करके वापस जा रहे हैं। देश में बाकी जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कुछ नीचे दर्ज किया गया है। गर्मी की वजह से कई लोगों की मौत भी हुई है। अभी यूरोप में सबसे ज्‍यादा गर्मी साल 2021 में सार्डिनिया में पड़ी थी। उस समय यहां पर तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि तापमान जल्‍द ही चरम पर पहुंच सकता है।
नास्त्रेदेमस ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी बेहद मुश्किलभरा रहेगा 2020 का  साल - Prophet Nostradamus predicted year 2020 will be Most dangerous for  the world

Bejod Ratna

About Us! Welcome To bejod ratna bejod ratna is a Professional news Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We're dedicated to providing you the best of news, with a focus on dependability and top news. We're working to turn our passion for news into a booming online website. We hope you enjoy our news as much as we enjoy offering them to you. I will keep posting more important posts on my Website for all of you. Please give your support and love. Thanks For Visiting Our Site Have a nice day!

Post a Comment

Previous Post Next Post