- 33 साल बाद घर लौटा लापता शख्स, परिजनों ने बनवा लिया था मृत्यु प्रमाण-पत्र, पति को देख भावुक हुई पत्नी

 



परिजनों ने बनवा लिया था मृत्यु प्रमाण-पत्र

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स 33 साल पहले बिना बताए घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसे खूब तलाशा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसका कोर्ट के माध्यम से मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवा लिया. लेकिन 33 साल बाद यह शख्स मंगलवार को अपने घर लौट आया। परिवार के मुखिया को देखकर परिजनों में उत्साह का माहौल हो गया। करीब सवा तीन दशक के बाद पति को जिंदा देखकर उनकी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए।


जानकारी के अनुसार हनुमान प्रसाद सैनी बानसूर के रहने वाले हैं। वे बीते 33 साल से अपने परिवार से दूर थे। वे 30 मई को अचानक अपने घर लौटे तो उनको देखकर परिवार वाले हक्के-बक्के रह गए। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हनुमान प्रसाद के वापस लौटने की बात मोहल्ले में फैली तो लोग भी हैरान रह गए। उसके बाद यह बात हनुमान प्रसाद के रिश्तेदारों में फैली तो उनसे मिलने वालों का तांता लग गया।


यह भी जानिये ..............................


हनुमान प्रसाद सैनी ने बताया कि वह हिमाचल चला गया था। वहां कांगड़ा माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहा था। वहां भक्तिभाव में इतना लीन हो गया कि उसे अपने परिवार की जरा भी याद नहीं आई। अब जब याद आई तो लौट आया। बहरहाल हनुमान प्रसाद का 33 साल बाद वापस घर लौटना चर्चा का विषय बना हुआ है। हनुमान प्रसाद एकदम स्वस्थ हैं। वे बेफिक्री से रिश्तदारों से मिल रहे हैं और उन्हें अपने अनुभव सुना रहे हैं। हनुमान प्रसाद सैनी के घर वापस लौटने पर समाज में भी खुशी की लहर है।


Bejod Ratna

About Us! Welcome To bejod ratna bejod ratna is a Professional news Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We're dedicated to providing you the best of news, with a focus on dependability and top news. We're working to turn our passion for news into a booming online website. We hope you enjoy our news as much as we enjoy offering them to you. I will keep posting more important posts on my Website for all of you. Please give your support and love. Thanks For Visiting Our Site Have a nice day!

Post a Comment

Previous Post Next Post